
धौलपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । धौलपुर जिले में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने जिले में गहन पुनरीक्षण कार्यो के गतिविधियों का विधानसभा धौलपुर एवं राजाखेड़ा में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे परिगणना प्रपत्र एवं मैपिंग कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर दो बीएलओ निलंबित किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि कम प्रगति वाले बीएलओ अतिरिक्त गंभीरता से कार्य करें। बीएलओ द्वारा की जा रही मैपिंग की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का इंपिक नंबर नहीं है, उनके पुराने निवास स्थान की जानकारी लेकर वर्ष 2002 की मतदाता सूची से नाम ढूंढा जाए।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मैपिंग नहीं हो पाई है, उनसे उनके या उनके माता-पिता के वर्ष 2002 में निवास स्थान की जानकारी लेकर मैपिंग सुनिश्चित की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त ईआरओ को निर्देशित किया कि बीएलओ ऐप पर शत-प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने मैपिंग कार्य में गति लाने, परिगणना प्रपत्र वितरण कार्य में गति लाने और आम मतदाताओं में एसआईआर के प्रति जागरूकता पैदा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर्स नियमित रूप से फील्ड में रहें तथा उनके अधीन बीएलओ के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग ने पुराने एसआईआर की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं का वंशावली की मैपिंग किया गई है। यदि किसी मतदाता का नाम वर्तमान सूची में नहीं है, लेकिन उनके माता-पिता या दादा-दादी का नाम पिछले एस आई आर में शामिल है, तो पारिवारिक संबंध के आधार पर नाम जोड़ा जाएगा। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर आंशिक रूप से भरे गणना प्रपत्र की दो प्रतियां देनी होंगी, साथ ही गणना प्रपत्र भरने में मतदाताओं की मदद करनी होगी और भरे हुए प्रपत्रों को ईआईसीनेट ऐप पर अपलोड करना होगा। मतदाताओं से यह अपेक्षा की गई है कि वे आवश्यक जानकारी सही-सही भरें, एक प्रति बीएलओ को दें और दूसरी रसीद अपने पास रखें।विशेष गहन पुनरीक्षण
कार्य में लापरवाही बरतने पर दो बीएलओ निलंबित
धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में बीएलओ के माध्यम से वर्तमान मतदाता सूची (2025) में दर्ज मतदाताओं के नाम का गत विशेष गहन पुनरीक्षण वर्ष 2002 की मतदाता सूची से मिलान कर, प्रविष्टियों को बीएलओ ऐप पर ऑनलाईन मैप किया जा रहा है।इस कार्य में लापरवाही बरतने पर रविन्द्र सिंह, वरिष्ठ सहायक, बूथ लेबल अधिकारी भाग संख्या 205 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र धौलपुर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजाखेडा के मतदान केन्द्र संख्या 206 में बीएलओ के रूप में कार्यरत कार्मिक मोहन लाल अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुरा पतिराम द्वारा लापरवाही बरतने तथा बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलंबन काल में दोनों कार्मिकों का मुख्यालय का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम) बाड़ी कार्यालय में रहेगा एवं निलम्बन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप