RAJASTHAN

सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत

कार ने सड़क किनारे चल रहे दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत

जयपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । भांकरोटा थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा मालोत हॉस्पिटल के पास उस समय हुआ जब सड़क पर बने गहरे गड्ढों से बचने के प्रयास में एक ट्रक ने साइड दबाकर बाइक को चपेट में ले लिया।

पुलिस के अनुसार बाइक सवार युवक सड़क पर बने गड्ढों की वजह से संतुलन नहीं बना पाए और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही भांकरोटा थाना और सेज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए सड़क की जर्जर हालत और प्रशासन की अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया है और जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top