मुर्शिदाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले बहरमपुर नगर पालिका के सुभाष कॉलोनी इलाके में शनिवार को एक सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करने दल बल के साथ पहुंचे तृणमूल पार्षद को स्थानीय लोगों के विरोध के कारण इलाका छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बहरमपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 22 के सुभाष कॉलोनी-घोषपाड़ा इलाके में लंबे समय से लगभग दो सरकारी भवन खाली हैं। हर साल स्थानीय निवासी उस खाली जगह पर दुर्गा पूजा और काली पूजा के अलावा कई छोटे-छोटे आयोजन करते हैं। साथ ही उस जगह पर इलाके के युवा खेल भी खेलते हैं।
आरोप है कि शनिवार सुबह वार्ड नंबर 22 के तृणमूल कांग्रेस पार्षद देबाशीष (सोनू) ग्वाला कुछ लोगों के साथ खाली जगह को घेरने गये थे। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण पार्षद को इलाका छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इलाके के एक निवासी अशोक खान ने कहा कि वह सरकारी खाली जमीन करीब 60-70 साल से है। घोषपाड़ा मंदिर समिति उस खाली जगह पर पिछले सात वर्षों से महिलाओं द्वारा संचालित दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है। पूजा को राज्य सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा उस छोटे से मैदान में काली पूजा और कई आयोजन होते रहते हैं। उस मैदान में स्थानीय बच्चे भी खेलते हैं। आज सुबह स्थानीय तृणमूल पार्षद सोनू ग्वाला कुछ लोगों के साथ अचानक आकर उस जगह को घेरने लगे।
एक अन्य निवासी रिंकी प्रमाणिक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से खाली जगह पर एक मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। लेकिन तृणमूल पार्षद उस काम में बाधा डाल रहे हैं। हमने सुना है कि वह यहां एक पार्टी कार्यालय स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। हमने तृणमूल पार्षद को सरकारी जगह घेरने की कोशिश से रोका। इसके बाद उसने हमें उस खाली जगह पर कुछ भी नहीं करने देने की धमकी दी।
तृणमूल पार्षद देबाशीष ग्वाला ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि उस इलाके के कुछ निवासी लंबे समय से सरकारी जमीन पर कब्जा कर वहां गैराज बना रहे हैं और किराया ले रहे हैं। मुझे पता चला कि उस स्थान पर हाल ही में एक निर्माण कार्य शुरू हुआ है, इसलिए मैं स्थिति की जांच करने गया था।
बहरमपुर नगर पालिका के चेयरमैन नाडुगोपाल मुखर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद बहरमपुर नगर पालिका क्षेत्र में कहां और कितनी सरकारी जमीन है और किस जमीन पर कब्जा है, इसका सूचना आधारित नक्शा बनाने का काम शुरू हो गया है। कार्यों का सर्वेक्षण करने के लिए पार्षदों ने आज सुबह इलाके का दौरा किया। पूरे मामले को लेकर कुछ लोग गलत सूचना फैला रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पांडे / गंगा राम