West Bengal

सियालदह मंडल में ट्रैक मरम्मत के लिए दो दिनों तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

कोलकाता, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल के काकद्वीप–नामखाना सेक्शन में ट्रैक मरम्मत कार्य के चलते दो दिनों तक ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी। रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पहले यह ट्रैफिक ब्लॉक 17 दिनों तक जारी रहने वाला था। 1/2 नवंबर से 18/19 नवंबर 2025 तक। लेकिन अब इसमें संशोधन करते हुए इसे घटाकर केवल दो दिन कर दिया गया है।

नया कार्यक्रम 2/3 नवंबर और 3/4 नवंबर 2025 की मध्यरात्रि से सुबह तक लागू रहेगा। इन दो दिनों में हर रात 00:30 बजे से 04:30 बजे तक चार घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इस दौरान काकद्वीप–नामखाना खंड में ट्रेनों की आवाजाही आंशिक रूप से बंद रहेगी ताकि ट्रैक रखरखाव कार्य सुरक्षित ढंग से किया जा सके।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस अवधि में कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द या सीमित दूरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है। 34914 लक्ष्मीकांतपुर–नामखाना लोकल ट्रेन को 3 और 4 नवंबर 2025 को रद्द कर दिया गया है। वहीं 34936 लक्ष्मीकांतपुर–नामखाना लोकल को 2 और 3 नवंबर को काकद्वीप स्टेशन पर ही समाप्त किया जाएगा।

इसी प्रकार, 34935 नामखाना–लक्ष्मीकांतपुर लोकल तीन और चार नवंबर को काकद्वीप से ही प्रारंभ होगी, जबकि 34791 नामखाना–सीलदह लोकल तीन और चार नवंबर को लक्ष्मीकांतपुर से चलेगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें और आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था कर लें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top