Madhya Pradesh

उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटे गांव में बाघ का आतंक

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटे गांव में बाघ का आतंक

उमरिया, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले के विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन से सटे ग्राम चँसुरा में बाघ ने दो मवेशियों का शिकार कर अपनी पनाहगाह बना लिया है, जिसके चलते ग्रामीणों का अकेले घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, कारण है ग्राम चंसुरा निवासी विष्णु साहू व सुरेश साहू के घर से 5 से 10 मीटर की दूरी पर बाघ निरन्तर बना हुआ है।

गांव के भीतर ही उसको पालतू मवेशी शिकार करने को मिल गये जिसके कारण बाघ गांव छोड़ने को तैयार नहीं है, जबकि इन दिनों ग्रामीणों की धान और कोदो की कटाई के साथ गेंहू बुवाई भी चालू है, घर के लोग दिन भी खेतों में काम कर रहे हैं और दिन में महिलायें खाना लेकर खेतों में पहुँचाने जाती हैं। ऐसी स्थिति में बाघ के आतंक के चलते ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं, हालांकि ग्रामीण आपस में एक होकर बाघ को भगाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन बाघ है कि ग्रामीणों पर ही आक्रमक हो रहा है।

इस बात की खबर पार्क प्रबंधन तक पहुंची तो पार्क प्रबंधन ने हाथियों को निगरानी करने को भेज दिया है ताकि आक्रमक बाघ को जंगल में खड़ेदा जा सके, लेकिन आलम यह है कि बुधवार की सुबह 7 बजे से ही गांव में दहशत है और लोग अपने घरों की छतों में चढ़कर बाघ का दीदार कर रहे है उस भी बाघ दहाड़ कर ग्रामीणों की तरफ दौड़ने का प्रयास कर रहा है ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है और ग्रामीणों को विशेष सुरक्षा की आवश्यकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी