Uttar Pradesh

एनसीसी कैडेट चयन और पीटी प्रतियोगिता में आवेदन की गुरुवार काे अंतिम तिथि

प्रतीकात्मक फोटो।

उद्घाटन एमपी इंटर कॉलेज मैदान तो समापन समारोह होगा एमजीयूजी परिसर में

गोरखपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाेरखपुर जनपद में 4 से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह का उद्घाटन और समापन महोत्सव दो स्थानों पर होगा। 4 दिसंबर को उद्घाटन समारोह महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज गोलघर के मैदान में किया जाएगा, जबकि समापन और पुरस्कार वितरण समारोह महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (एमजीयूजी) बालापार के परिसर में होगा। इस बीच समारोह से पहले 23 नवंबर एनसीसी दिवस के अवसर पर सर्वोत्तम कैडेट चयन और पीटी प्रतियोगिता का आयोजन क्रमशः महाराणा प्रताप इंटर काॅलेज व एमजीयूजी में किया जायेगा। दोनों प्रतियोगिताओं में आवेदन की अंतिम तिथि गुरुवार 20 नवंबर रखी गई है।

यह जानकारी समारोह के लिए गठित संचालन समिति के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ला ने बुधवार काे दी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी होंगे। मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह उपस्थित रहेंगे। दोनों ही कार्यक्रमों की अध्यक्षता गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

डॉ. शुक्ला ने बताया कि समारोह में दिये जाने वाले 7 स्वर्ण पदक, योग्यता छात्रवृत्ति, क्रीड़ा छात्रवृत्ति, विशेष छात्रवृत्ति एवं महत्वपूर्ण स्मृति पुरस्कारों के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर निर्धारित की गयी है। शेष सभी प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तय की गई है। सभी प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के ई-मेल [email protected] पर स्वीकार किया जायेगा। समारोह से जुड़ी पूरी जानकारी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.mpspgkp.in पर अपलोड की जा चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय