
मीरजापुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । शासन की मंशा के अनुरूप स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से बुधवार से विकास भवन प्रांगण में तीन दिवसीय सरस मेला का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने मां विंध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद अतिथियों ने प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि लोकल फॉर वोकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है, जिसके तहत गांवों में निर्मित वस्तुओं को स्थानीय स्तर पर उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीरजापुर पीतल और चिरौंजी उत्पादन का ऐतिहासिक केंद्र रहा है, जिसे फिर से पहचान दिलाई जाएगी। विधायक ने घोषणा की कि बनारसी साड़ी के लिए मीरजापुर में भी स्वयं सहायता केंद्र खोला जाएगा ताकि महिलाएं रोजगार के साथ आत्मनिर्भर बन सकें।
मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या ने कहा कि यह मेला महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यहां मातृशक्ति के परिश्रम से बने उत्पाद अब बाजार तक पहुंच रहे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि “सरस मेला” का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है। मेले में टोकरी, पेंसिल, चप्पल, अचार, मुरब्बा आदि स्थानीय वस्तुएं प्रदर्शित हैं। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण, बैंकिंग सुविधा और ऋण परामर्श केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।
सीडीओ ने बताया कि जनपद में 35 समूहों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं और सभी नागरिकों से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की। इस अवसर पर परियोजना निदेशक धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी श्रीकांत रजक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा