RAJASTHAN

एसआईआर पर सवाल उठाने वालों को आज मिल जाएगा जनता का जवाब— तरुण चुघ

एसआईआर पर सवाल उठाने वालों को आज मिल जाएगा जनता का जवाब— तरुण चुघ
एसआईआर पर सवाल उठाने वालों को आज मिल जाएगा जनता का जवाब— तरुण चुघ

एसआईआर पुनर्निरीक्षण संभाग कार्यक्रम में अजमेर आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ एवं राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धनखड़

राजस्थान विधान सभा स्पीकर के निवास पर जाकर की संवेदना व्यक्त

अजमेर, 13 नवम्बर(Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि एसआईआर पर सवाल उठाने वालों को बिहार की जनता का जवाब शुक्रवार को मिल जाएगा। बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। बिहार में रंगदारी, गुंडागर्दी और जंगलराज की वापसी नहीं होगी।

राष्ट्रीय महामंत्री गुरुवार को अजमेर में कांकरदा भूणाबाय में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर एसआईआर की संभाग स्तरीय पुनर्निरीक्षण बीएलए कार्यशाला को संबोधित करने आए थे। यहां उनके साथ राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ भी थे। अजमेर आगमन पर भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, उप महापौर नीरज जैन, पूर्व पार्षद सतीश बंसल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

मी​डिया से बात करते हुए उन्होंने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार आ रही है। 14 नवम्बर को परिणाम आने के साथ ही उन लोगों को जनता का जवाब मिल जाएगा जिन्होंने एसआईआर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर मंदबुद्धि होने का तंज कसते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि एसआईआर भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार वोट से बनती है और वोट जनता करती है। जनता का जवाब बिहार के लिए मत पेटियों में बंद हो गया है। शुक्रवार को इसका भी खुलासा हो जाएगा और एसआईआर पर सवाल खड़े करने वालों को करारा जवाब भी मिल जाएगा।

गौरतलब है कि संभाग स्तरीय बैठक में अजमेर के बीएलए वन, मंत्री एवं एमएलए केंद्रीय मंत्री एवं सांसद भागीरथ चौधरी, सुरेश रावत, ओम प्रकाश भड़ाणा आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय महामंत्री राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निवास पर भी गए और उनकी धर्मपत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ भी उनके साथ थे।

अजमेर भाजपा के नेता और यूरोलॉजिस्ट डॉ कुलदीप शर्मा ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी पुस्तक भेंट की और उनसे ​मुलाकात की।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष