Madhya Pradesh

अनूपपुर: मोबाइल दुकान से 5.50 लाख की चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, 31 चोरी के मोबाइल जप्त

गिरफ्तार आराेपी  जप्त मोबाइल के साथ

अनूपपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतमा थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान से चोरी हुए 31 मोबाइल फोन बरामद करते हुए चोरी करने वाला शातिर आरोपी और चोरी का मोबाइल खरीदने वाला एक अन्य व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। यह चोरी 31 अक्टूबर की रात को हुई थी।

कोतमा नगर के मुखर्जी चौक स्थित मोबाइल दुकान में अज्ञात चोर ने 31 अक्टूबर की रात छत का टीना हटाकर घुसा और और वहां से 31 नए और महंगे मोबाइल फोन चुरा ले गया था। फरियादी पंकज गुप्ता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर घटनास्थल और आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। साथ ही साइबर सेल की तकनीकी मदद से आरोपी की पहचान की गई। जुटाए गए इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी 22 वर्षीय गुलशन कुमार जायसवाल, निवासी ग्राम बिलटुकरी, थाना जैतपुर (शहडोल), को छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर से गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ में गुलशन ने चोरी करना स्वीकार किया। उसके पास से सभी 31 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख 50 हजार रुपये है। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी का एक मोबाइल उसने अपने साथ होटल में काम करने वाले विजय सिंह राजपूत को बेचा था। पुलिस ने विजय सिंह को भी गिरफ्तार कर वह मोबाइल बरामद कर लिया।

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी

गुलशन जायसवाल पहले भी अपराधों में शामिल रहा है। वर्ष 2022 में वह थाना जैतपुर के एक हत्या प्रकरण में शहडोल जेल में रह चुका है। उसने बताया कि घटना से तीन दिन पहले वह कोतमा आकर मोबाइल दुकान की रेकी कर गया था। चोरी की रात बैकुंठपुर से ट्रेन से कोतमा आया और चोरी कर टेम्पो से बिजुरी पहुंचा, जहां से ट्रेन पकड़कर वापस बैकुंठपुर लौट गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला