HimachalPradesh

सड़कों पर यह पशु दे रहे हादसों को न्यौता

नाहन, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय नाहन समेत आसपास के क्षेत्र में इन दिनों बेसहारा पशुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है । लगातार यह बेसहारा पशु जहां किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है । तो वहीं शहरी क्षेत्र में सड़कों पर यह बेसहारा पशु दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं । आए दिनों किसी न किसी क्षेत्र में बेसहारा पशु वाहनों से टकराते हैं जहां बेसहारा पशु घायल होते हैं तो वहीं वाहनों में सवार लोगों को भी चोटें आई है।

ऐसा ही एक मामला आज नेशनल हाईवे नाहन-पांवटा साहिब पर गांव कटासन में पेश आया । जहां मार्ग पर चल रहे एक गाय के बछड़े को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई । हादसे में गाय का बछड़ा बुरी तरह से घायल हो गया।

नेशनल हाईवे समेत संपर्क मार्गों पर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे इन बेसहारा पशुओं की सेवा करने के लिए गांव शंभूवाला की एक युवाओं की टोली ने जिम्मा संभाला है। जिस भी क्षेत्र में बेसहारा पशु बीमार या फिर दुर्घटना का शिकार होते हैं यह युवा मौके पर पहुंचकर बेसहारा पशुओं की सेवा सम्भाल करने पहुंच जाते है। और उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हैं।

युवाओं ने बताया कि वह लोगों से भी लगातार अपील कर रहे हैं कि सड़कों पर अपने पशुओं को बेसहारा ना छोड़े युवाओं ने कहा कि उनका प्रयास है कि इन बेसहारा पशुओं को जहां स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके तो वहीं इनको पशु शालाओं तक पहुंचाया जाए।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top