
हमीरपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के नेटवर्क का भंडाफोड़ होने के बाद यहां जिलाधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं। चौबीस लोकेटरों, दस वाहनों और लोकेटरों के वाट्सअप ग्रुप से जुड़े कई लोगों पर एफआईआर दर्ज होने से यहां हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को नेशनल और स्टेट हाइवे में ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारियों की टीमें फिर दौड़ाई हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को खनिज निरीक्षक उमाकांत ने जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर कोतवाली में चौबीस लोकेटरों के खिलाफ मुकदमा लिखाया था। दस वाहनों पर भी कार्रवाई की गई है। वहीं लोकेटरों के वाट्सअप ग्रुप से जुड़े दो सौ से ज्यादा लोग भी अब प्रशासन की कार्रवाई की जद में आ गए हैं। बुधवार को इस मामले की जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी है। अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खेल में शामिल लोगों पर हड़कंप मचा हुआ है। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बताया कि लोकेटरों और अवैध खनन व परिवहन से जुड़े माफियाओं के गठजोड़ का भंडाफोड़ संयुक्त टीम की जांच से हो गया है। लोकेटरों के कारण राजस्व को बड़ा नुकसान पहुंचाया जा रहा था। उन्हाेंने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब लोकेटरों के वाट्सअप ग्रुप से जुड़े लोगों की जांच कराकर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा लोकेशन के खेल में शामिल वाहन मालिकों की जांच भी कराई जाएगी
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा