Uttar Pradesh

नाले के किनारे कूड़े के ढेर में अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से मचा हड़कम्प

नाले किनारे मिला शव

उरई, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली क्षेत्र के झांसी रोड इलाके में सोमवार को एक नाले के किनारे कूड़े के ढेर में बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। मृतक की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के झांसी रोड का है, जहां पर सोमवार को सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने नाले के किनारे पड़े कूड़े के ढेर में एक मानव शव देखा तो उन्होंने तुरंत उरई कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सीओ अर्चना सिंह का कहना है बुजुर्ग की मौत कैसे हुए इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पहचान भी स्पष्ट नहीं हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा