Uttar Pradesh

पंचनद धाम में कल होगा कार्तिक पूर्णिमा का पावन साही स्नान

फोटो मंदिर की फाइल फोटो

औरैया, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि पर सोमवार को पंचनद धाम में स्नान-दान का विशेष आयोजन होगा। इस पवित्र अवसर पर उत्तर प्रदेश के औरैया, इटावा, जालौन व भिंड जनपदों सहित आसपास के जिलों से हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। पंचनद धाम में इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र संगम स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पंचनद तीर्थ में स्नान करने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है।

पंचनद धाम पांच नदियों—यमुना, चंबल, सिंध, क्वारी और पहुज—के संगम पर स्थित है। यह स्थान अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व रखता है। कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने द्वारका प्रस्थान से पूर्व इस तीर्थ में स्नान कर धर्म का संदेश दिया था। कार्तिक पूर्णिमा को यहां स्नान करने के लिए दूर-दराज के गांवों से श्रद्धालु पैदल यात्राएं भी निकालते हैं। कई भक्त यहां व्रत रखकर दीपदान और गंगा आरती में सम्मिलित होते हैं।

इस अवसर पर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की तैयारी की है। पुलिस बल को तैनात किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी। घाटों की साफ-सफाई कराई जा रही है और रोशनी की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

धर्माचार्य अजय तिवारी के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा का यह स्नान मनुष्य के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाता है। ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है और व्यक्ति के पापों का क्षय होता है। श्रद्धालु भगवान विष्णु, शिव और माता गंगा की आराधना कर दीपदान करेंगे।

पंचनद धाम में सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांति व अनुशासन बनाए रखने की अपील की है ताकि यह पर्व श्रद्धा और आस्था के वातावरण में संपन्न हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top