RAJASTHAN

राजस्थान में बढ़ी सर्दी की दस्तक: उत्तरी हवाओं से तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग

जयपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के असर के बाद बुधवार से राजस्थान में मौसम शुष्क (ड्राय) रहेगा। उत्तर दिशा से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट शुरू हो गई है और सर्दी बढ़ने लगी है।

चार नवंबर को राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले भी गिरे। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, कोटा, करौली, बारां, अजमेर आदि जिलों में दिन में तेज हवा चलीं और हल्की बारिश हुई। हनुमानगढ़ जिले में तूफानी बारिश के साथ कुछ इलाकों में छोटे-छोटे ओले भी गिरे।

सिरोही मंगलवार को राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान केवल 23.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। वहीं जयपुर का अधिकतम तापमान 4.8 डिग्री गिरकर 28 डिग्री, कोटा में 28.7, अलवर में 29.8, अजमेर में 28, डूंगरपुर में 26.2 और करौली में 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर अब समाप्त हो रहा है। इसके बाद उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाएं तापमान में दाे से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट ला सकती हैं। विशेष रूप से शेखावाटी, जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभागों में रात का तापमान तेजी से घटेगा। जयपुर सहित राज्यभर में अब रातें ठंडी होने लगी हैं। सुबह-सुबह लोग अब गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। घरों में पंखे बंद होने लगे हैं और सुबह की सैर या काम पर जाने वाले लोग सर्दी महसूस करने लगे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित