Uttrakhand

महिला अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर अभद्रता करने वाला गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रोशनाबाद कचहरी में महिला अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर अभद्रता और मारपीट करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपित की राजनीतिक पृष्ठभूमि रही है। वह कभी बसपा से जुड़ा था और पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा में शामिल हुआ था।

जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर कड़च्छ निवासी योगेश कुमार का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा है। उसकी पत्नी का केस अधिवक्ता तोषी लड़ रही हैं। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते योगेश ने इंटरनेट मीडिया पर अधिवक्ता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और गाली-गलौज की। मामला यहीं नहीं रुका। योगेश अधिवक्ता के रोशनाबाद स्थित चौंबर में जा धमका और वहां धमकी देने के साथ हाथापाई भी की।

इस घटना से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया। बार परिसर में विरोध दर्ज कराते हुए अधिवक्ताओं ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिडकुल थाना पुलिस ने अधिवक्ता तोषी की तहरीर पर योगेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी योगेश कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, योगेश कुमार पहले बहुजन समाज पार्टी से जुड़ा हुआ था और बाद में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो गया था। कचहरी में घटी इस घटना को लेकर अधिवक्ता समुदाय में गहरा रोष है। बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कानूनी पेशे की गरिमा बनाए रखने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top