Madhya Pradesh

नए उद्योगों की स्थापना से मिल रही अर्थव्यवस्था को निर्णायक गति : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

सीएम मोहन यादव

– मुख्यमंत्री रविवार को शाजापुर में करेंगे 8174 करोड़ की 6 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण

भोपाल, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि औद्योगिक निवेश और रोज़गार सृजन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नए उद्योगों की स्थापना से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई और निर्णायक गति मिल रही है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार हो रहे प्रयासों की कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को शाजापुर के मक्सी में स्थित दशहरा मैदान से 8,174 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 6 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ अपरान्ह 2 बजे होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाजापुर में 384 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 4-लेन मक्सी मार्ग और मक्सी क्षेत्र शहरी मार्ग का भी शिलान्यास करेंगे। इन विकास कार्यों से अवसंरचना निर्माण और परिवहन सुगमता के साथ ही औद्योगिक गतिविधियों को बल मिलेगा। इससे क्षेत्र में विकास के साथ अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाजापुर जिले को सांदीपनि विद्यालय की सौगात भी देंगे। कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल सांदीपनि विद्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। इस सौगात से क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक सुविधाएँ मिलेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों के लिए राहत राशि का वितरण भी किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर