पाडर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाडर स्थित मां मचैल के दरबार के कपाट कल यानि 15 जुलाई से बंद कर दिए जाएंगे और 15 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक भक्तों को दरबार में मां मचैल की मूर्ति के दर्शन नहीं होंगे जबकि फिर 25 जुलाई से मां के मंदिर के कपाट खोले जाएंगे और इसी दिन से मचैल माता की वार्षिक यात्रा अधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगी और यह यात्रा 5 सितंबर तक जारी रहेगी। आपकों बता कि मां के दरबार में हर वर्ष यात्रा अवधि में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते है और जो श्रद्धालु पैदल दरबार तक जाने में सक्षम नहीं है उनके लिए प्रशासन द्वारा पेड हैलीकाप्टर सेवा का भी प्रबंध किया जाता है। जो कि गुलाबगढ़ से मां के दरबार तक उपलब्ध होती है। जबकि इस बार यात्रा मार्ग पहले से अधिक सुगम हो गया है क्योंकि कुंडेल से आगे भी प्रशासन ने करीब जशोति तक सड़क बना दी है जबकि आगे भी सड़क निर्माण का कार्य तेजी से जारी है।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह