HimachalPradesh

कृषि अवसरंचना कोष के तहत किसानों को लाभ पुहंचाना सुनिश्चित करे विभाग : प्रो. चंद्र कुमार

धर्मशाला, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । कृषि अवसंरचना कोष के तहत कृषि विभाग प्रदेश के किसानों को हर संभव लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके तहत स्वीकृत होने वाली योजनाओं में 6 फीसदी की दर से किसानों को ऋण मिलता है जोकि किसानों की आय और आजीविका सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने ये बात कृषि अवसंरचना कोष के तहत पालमपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में कही। वह सम्मेलन में बतौर मुख्य अथिति उपस्थित हुए।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बैंकिंग संस्थानों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें। किसानों को जागरूक करने के लिए खंड स्तर तक जागरूकता शिविर लगाएं। उन्होनें सम्मेलन में उपस्थित प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान 2 करोड़ रुपए तक का ऋण 7 साल तक के लिए 6 फीसदी ब्याज पर ले सकते हैं और अपनी आजीविका कृषि से सुनिश्चित कर सकता है। मंत्री ने कहा कि खेती देश का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है। हिमाचल प्रदेश में कृषि के लिए अलग जलवायु मौजूद है। जलवायु को ध्यान में रखते हुए अधिकारी नई नीतियों और योजनाओं को सिरे चढाएं।

इस मौके पर उन्होंने प्रगतिशील किसानों के साथ संवाद भी किया। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। सचिव कृषि सी. पालरासु ने भी इस दौरान विभाग की योजनाओं और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बैंक से आए अधिकारियों और कृषि विभाग के अधिकारियों से बेहतर समन्वय से कार्य करने की भी अपील की।

इस अवसर पर कृषि निदेशक डॉ. रविंद्र सिंह जसरोटिया ने मंत्री को अवगत करवाया कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आ सकते हैं। प्रदेश में कृषि अधोसंरचना फंड के तहत 925 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अब तक कुल 599 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 438 आवेदन सत्यापित किए जा चुके हैं। विभिन्न बैंकों द्वारा 324 आवेदन, जिनकी कीमत 221 करोड़ रुपये है, स्वीकृत किए गए हैं और 67 करोड़ रुपये लाभार्थियों को प्रदान किए जा चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top