Maharashtra

ठाणे पूर्व में पुलिस बैंड ने दी लौह पुरुष को संगीतमय भावभीनी श्रद्धांजलि

Musical tribute to iron men in Thane East

मुंबई,30 अक्टूबर ( हि,. स.) । भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म शताब्दी के अवसर पर, ठाणे देशभक्ति के मधुर उल्लास से सराबोर था। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ पहल के तहत, ठाणे शहर के पूर्वी छोर में पुलिस बैंड ने कोपरी पुलिस स्टेशन की ओर से ठाणे पूर्व स्थित अष्टविनायक चौक पर देशभक्ति की धुनों का एक भावनात्मक संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

जयस्तुते जयस्तुते…, सारे जहाँ से अच्छा…, तू मेरा कर्मा… जैसे गगनचुंबी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से पूरा क्षेत्र झूम उठा। अष्टविनायक चौक देशभक्ति की धुनों से गूंज उठा और नागरिकों के मन में गर्व की भावना जागृत हुई।

यह कार्यक्रम ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डोंबरे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कोपरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निशिकांत विश्वकर के नेतृत्व में ठाणे पुलिस बैंड ने देशभक्ति का संदेश दिया और सरदार पटेल के कार्यों को नमन किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। देश की एकता, अखंडता और वीरता का संदेश देने वाला यह कार्यक्रम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना का जीवंत प्रतीक बना।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top