
धौलपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । माेबाइल गेम खेलने की मना करने पर गुस्साए एक किशोर ने फंसी लगा ली। हादसा धौलपुर जिले के सैपउ उपखंड क्षेत्र के गांव कुरेंदा में पेश आया। पुलिस के मुताबिक कंचनपुर थाना इलाके के गांव कुरेंदा निवासी 13 वर्षीय किशोर विष्णु पुत्र राजवीर ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार देर शाम को उसका शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची कंचनपुर थाना पुलिस एवं परिजन अचेत आवस्था में विष्णु को लेकर सैपउ के सरकारी अस्पताल पंहुचे। लेकिन उसकी गंभीर हालत के चलते विष्णु को धौलपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया। परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि मृतक विष्णु बीते करीब एक साल से मोबाइल गेम खेल रहा था तथा उसके खेल की लत लग चुकी थी। उसके पिता ने जब बुधवार को उसने मोबाइल गेम खेलने को मना किया,तो नाराज होकर उसने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने गुरूवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सोंप दिया। उधर, इस संबंध में मर्ग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप