RAJASTHAN

प्राकृतिक खेती की ओर वापसी करने की बात

jodhpur

जोधपुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कृषि विश्वविद्यालय में भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साईं रेड्डी ने आज दौरा किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो (डॉ) वीएस जैतावत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं कुलगुरु प्रोफेसर जैतावत ने उनका पारंपरिक रूप से अभिवादन किया।

इस दौरान कुलगुरु प्रो जैतावत ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न अनुसंधान कार्य, शिक्षा, प्रसार शिक्षा सहित विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण घटकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। रेड्डी ने रासायनिक खाद के दुष्प्रभाव एवं स्वास्थ्य पर पडऩे वाले गंभीर परिणामों को देखते हुए प्राकृतिक खेती की ओर वापसी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से न सिफऱ् किसानों की लागत कम होगी अपितु स्वास्थ्य सुधार के साथ आय के स्रोत भी बढ़ेंगे।

कुलगुरु प्रो जैतावत ने उनको विश्वविद्यालय की ओर से जैविक व प्राकृतिक खेती के लिए किये जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि निरंतर बदलती हुई वायवीय परिस्थितियों के कारण फसल चक्र पर प्रभाव पड़ रहा है, उसके अनुसार कृषक हित में नए कृषि अनुसंधानों पर भी कार्य किया जायेगा। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्रों की स्थिति, भूमिका व गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

इस मौके पर कृषि विश्वविद्यालय से निदेशक अनुसंधान डॉ एमएम सुंदरिया, डॉ जीवाराम वर्मा, डॉ मोतीलाल मेहरिया, डॉ सुरेंद्र कुमार मूड सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश