
चंबा, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मणिमहेश यात्रा मार्ग को स्वच्छ और पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मंगलवार काे ‘स्वच्छ मणिमहेश अभियान’ का शुभारंभ किया। यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा और इसमें हडसर गांव से लेकर पवित्र मणिमहेश झील तक सफाई की जाएगी।
अभियान के अंतर्गत 15 टन कचरा हटाने का लक्ष्य रखा गया है। यह कचरा यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर फैला हुआ है, जिसे इकट्ठा कर सुरक्षित रूप से निस्तारित किया जाएगा। अभियान में स्थानीय पंचायतें, स्वयंसेवी संगठन, पर्यावरण प्रेमी, एनएसएस विद्यार्थी और श्रद्धालु भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
प्रशासन ने कचरा संग्रहण और निस्तारण के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि पर्यावरण-संवेदनशील इस क्षेत्र को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान स्वच्छता बनाए रखें और पर्यावरण सुरक्षा में प्रशासन का सहयोग करें।
उद्घाटन अवसर पर कई स्थानीय संस्थाएं, एनजीओ, विद्यार्थी तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उपायुक्त को मणिमहेश कैलाश का छायाचित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया।
इसके अलावा उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हडसर से दुनाली तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, पेयजल व्यवस्था, ठहराव स्थल, शौचालय और कूड़ा प्रबंधन जैसे सभी आवश्यक इंतजामों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
