
प्रयागराज,01 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने की पुलिस टीम ने दिलदार नगर जंक्शन के पास से शनिवार को एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। जीआरपी पुलिस टीम ने युवक के कब्जे से चौबीस लाख चालीस हजार रुपए नकदी बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी डीडीयू थाने की पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन दिलदार नगर जंक्शन से उप्र के जिला मऊ जनपद के मऊनाथ भंजन थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा गांव निवासी घनश्याम वर्मा पुत्र अमरनाथ वर्मा को गिरफतार किया। गिरफ्तार युवक के कब्जे से 24 लाख 40 हजार रूपया बरामद किया है। पुलिस टीम को पूछताछ के दौरान पैसे के संबंध स्पष्ट जवाब एवं कोई दस्तावेज नहीं दे सका। बरामद रुपयों के सम्बन्ध में कागजात मांगा गया तो कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका । बरामद हुये रुपयों के बारे में आयकर विभाग, वाराणसी को विधिक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया । आयकर विभाग की टीम थाना आयी है, पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति घनश्याम वर्मा उपरोक्त व बरामद रुपयों से भरे काले रंग के पिट्ठू बैग को आयकर टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्दगी में दिया गया ।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल