कैथल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे विभाग जल्द ही नरवाना- उकलाना की रेल लाइन का निर्माण करने के लिए सर्व कराएगा। सर्वे के बाद रेल लाइन निर्माण करने के लिए संभावनाएं मिली तो अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी। हरियाणा सरकार की ओर से यह सर्वे एचएसआईआईडीसी एजेंसी द्वारा किया जाएगा। एचआरआईडीसी कंपनी की बैठक में कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) राजेश अग्रवाल ने यह जानकारी दी यह जानकारी दी।
उन्होंने बैठक में बताया कि 27 किलोमीटर नरवाना और उकलाना के बीच एक नई रेल लाइन के निर्माण के लिए फीजिबिलिटी अध्ययन किया है। ज्ञात रहे कि 27 किलोमीटर रेलवे लाइन को वर्ष 2014 में रेलवे की ओर से पास किया गया था। यदि रेलवे लाइन का निर्माण हुआ तो कैथल के रेल यात्री सीधा हिसार जा सकेंगे। इससे रेल यात्रियों को खूब फायदा होगा। रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्यों ने बताया कि साल 2014 में तत्कालीन सांसद दुष्यंत चौटाला ने इस रेलवे लाइन का बजट पास करवाया था। बाद में समिति ने तत्कालीन सांसद को कई पत्र लिखे थे।
420.69 करोड़ रुपये का बनाया गया था बजट
अब इस रेलवे लाइन का निर्माण अधर में लटका पड़ा है। जबकि यह रेलवे लाइन हिसार, उकलाना, नरवाना, कैथल और कुरुक्षेत्र को जोड़ती है और यह मात्र 29 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन है। इतना ही नहीं वर्ष 2014 में रेलवे के उप मुख्य अभियंता, नई दिल्ली ने सर्वे करवाकर इसका बजट 420.69 करोड़ रुपये का बनाया था। कैथल रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य ने इस मांग को लेकर सांसदों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया था।
नरवाना और उकलाना स्टेशन जोड़ने की मांग
रेल यात्री कल्याण समिति के चेयरमैन सतपाल गुप्ता ने बताया कि कैथल रेलवे स्टेशन को नरवाना और उकलाना स्टेशन को जोड़ने की मांग लंबे समय से की जा रही है। यह दोनों स्थान सड़क मार्ग के जरिए तो आपस में जुड़ते हैं। दोनों जगह रेलवे मार्ग से भी जुड़ी है, लेकिन अलग-अलग रूट पर होने के दोनों के बीच सीधी कनेक्टिविटी नहीं है। अगर यह स्टेशन आपस में जुड़ जाए तो हरियाणा के एक बड़े हिस्से को सीधा लाभ मिलेगा। इस लाइन से दक्षिण हरियाणा का पंजाब से सीधा बेहतर संपर्क स्थापित होगा। साथ ही कैथल, जींद व हिसार जिलों में रेल सेवाओं को विस्तार मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज / SANJEEV SHARMA