RAJASTHAN

होम्योपैथिक में अनुसंधान व छात्र कल्याण कार्यों के दिए सुझाव

jodhpur

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में होम्योपैथी महाविद्यालय की समीक्षा बैठक आयोजित

जोधपुर, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के परिसर में 12 विभागों के विभागाध्यक्षों, चिकित्सा अधिकारियों, शिविर प्रभारी एवं शैक्षणिक प्रभारी के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक का उद्देश्य संस्थान की वर्तमान शैक्षणिक, अनुसंधान एवं चिकित्सा संबधी उपलब्धियों की समीक्षा करना और भविष्य की योजनाओं की दिशा तय करना रहा। सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों, वर्तमान में चल रही परियोजनाओं तथा आगामी सत्र की योजनाओं का विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया। बैठक के दौरान कुलगुरु ने होम्योपैथिक के क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने, अकादमिक गुणवत्ता में सुधार और छात्र कल्याण कार्यों के विस्तार पर बल दिया।

उन्होंने सभी अधिकारियों को संस्थान की कार्यप्रणाली और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी होम्योपैथी प्रोफेसर डॉ. गोविंद प्रसाद गुप्ता ने होम्योपैथी संकाय के सदस्यों को कहा कि कुलगुरु के आगामी कार्यकाल में उनके दृष्टिकोण को साझा किया। शिविर प्रभारी प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमावत ने चिकित्सा एवं सामाजिक कल्याण के कार्य की जानकारी दी एवं शैक्षणिक प्रभारी डॉ. विक्रांत त्रिपाठी ने समस्त शैक्षणिक गतिविधियों एवं शिक्षा की गुणवत्ता हेतु गठित समितियां की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

होम्योपैथिक चिकित्सालय के एनएबीएच मान्यता संबंधित कार्यों की जानकारी प्रोफेसर डॉ. यशस्वी ने दी। महाविद्यालय की कार्यप्रणाली की समीक्षा का प्रस्तुत करने के साथ प्राचार्य डॉ. गौरव नागर ने कुलगुरु का धन्यवाद ज्ञापन किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश