
मंडी, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा कार्यालय मंडी द्वारा सेरी मंच, मंडी में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित रहा। इस अवसर पर जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन भी स्वेच्छा से रक्तदान करने हेतु पहुंचे और स्वयं रक्तदान किया। उनके इस प्रेरणादायक कदम ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय मंडी के एजीएम
अनुराग जोशी, बैंक के विजिलेंस अधिकारी सुनील कुमार तथा सहायक विजिलेंस अधिकारी देव राज विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में पारदर्शिता, ईमानदारी और सेवा भावना को सशक्त बनाते हैं। शाखा प्रबंधक सुश्री श्वेता वर्मा, अधिकारी पूनम शर्मा एवं मंजीत सिंह, लिपिकीय स्टाफ सुश्री ज्योति पूनिया ने शिविर की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं शाखा स्टाफ से विजय भट ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर में मुख्य कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय मंडी और शाखा कार्यालय मंडी के कर्मचारियों सहित बैंक ग्राहकों एवं स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल मिलाकर लगभग 40 से 50 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा जोनल अस्पताल मंडी के सहयोग से किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा