Jammu & Kashmir

जम्मू संभाग में सब्सिडाइज़्ड हेलीकॉप्टर सेवाएं 2 नवंबर से शुरू होंगी

जम्मू,, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

डिविजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार ने आज जम्मू संभाग के पहाड़ी और बर्फ़बारी वाले जिलों के लिए शुरू होने वाली सब्सिडाइज़्ड हेलीकॉप्टर सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। यह सेवाएं 2 नवंबर 2025 से प्रारंभ होंगी।

बैठक में डोडा, किश्तवाड़, पुंछ और राजौरी के डिप्टी कमिश्नर, पर्यटन निदेशक, सिविल एविएशन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) जम्मू के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

डिविजनल कमिश्नर ने सभी जिलाधिकारियों को अपने जिलों से टिकट बुकिंग के लिए नोडल अधिकारी नामित करने और टिकट काउंटर, साफ-सफाई एवं हेलिपैड पर उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह हेलीकॉप्टर सेवाएं जम्मू से पुंछ, जम्मू से मेंढर, जम्मू से राजौरी, जम्मू से डोडा, जम्मू से किश्तवाड़ तथा किश्तवाड़ के अंदरूनी रूट्स पर उपलब्ध रहेंगी।

पर्यटन विभाग को जिला एवं रूटवार किराए प्रकाशित करने और जिलाधिकारियों को जनता के बीच सेवाओं का व्यापक प्रचार करने के निर्देश भी दिए गए। एएआई जम्मू को एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर और टिकट काउंटर की उचित व्यवस्था करने को कहा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top