

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया विभागों का औचक निरीक्षण
हिसार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को विश्वविद्यालय के हिंदी तथा फिजियोथेरेपी
विभागों का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने इस दौरान विद्यार्थियों तथा शिक्षकों से बात
की तथा कक्षाओं में शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पहले
हितधारक हैं। शिक्षकों का यह दायित्व बनता है कि वे न केवल स्वयं नियमित रूप से कक्षाओं
में आएं बल्कि विद्यार्थियों को भी नियमित रूप से कक्षाओं में आने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि गुजविप्रौवि की राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पहचान लगातार मजबूत हो
रही है। हर स्तर पर विश्वविद्यालय की रैंकिंग बेहतर होती जा रही है। ऐसे में हमसे अपेक्षा
और हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इन अपेक्षाओं पर खरा उतरने और जिम्मेदारियों को
और बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए हमें और अधिक ऊर्जा से कार्य करना है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों से कहा कि वे विश्वविद्यालय
की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का भरपूर उपयोग करें। अपने नए आइडियाज को विकसित करने के
लिए कार्य करें। विश्वविद्यालय द्वारा इस दिशा में भरपूर सहयोग व सहायता दी जाएगी।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के शिक्षकों व विद्यार्थियों के अतिरिक्त गैर शिक्षक कर्मचारी
भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर