BUSINESS

मुहर्रम पर बंद रहा शेयर बाजार, अब गुरुवार को होगा कारोबार

शेयर बाजार के लोगो का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुहर्रम के अवसर पर आज शेयर बाजार में अवकाश रहने के कारण बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) सहित मुद्रा तथा जिंस बाजार बंद रहे। अब शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सहित अन्‍य प्रमुख बाजारों में गुरुवार को सामान्‍य कामकाज होगा।

बीएसई के मुताबिक बुधवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक, इक्विटी डेरिवेटिव, एसएलबी, करेंसी डेरिवेटिव और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट बंद रहेंगे। इस हफ्ते पांच दिन की जगह 4 दिन ही कारोबार होगा। लेकिन नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज (एनसीडीईएक्‍स) और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्‍स) में शाम 5 बजे कारोबार होगा। शेयर बाजार में भले ही कारोबार नहीं हो, लेकिन वित्त वर्ष 2024-2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए कंपनियों के तिमाही नतीजे तय कार्यक्रम के अनुसार ही घोषित होंगे।

बीएसई कैलेंडर के मुताबिक मुहर्रम शेयर बाजार का दसवां अवकाश है। आने वाले समय में 2024 के आखिर तक शेयर बाजार में साप्ताहिक अवकाश के अलावा 5 और हॉलिडे हैं। ये तारीख इस प्रकार है :-स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी (गुरुवार, 15 अगस्त), महात्मा गांधी जयंती की छुट्टी (बुधवार, 02 अक्टूबर), दीवाली (शुक्रवार, 01 नवंबर), गुरुनानक जयंती (शुक्रवार, 15 नवंबर), क्रिसमस (बुधवार, 25 दिसंबर)।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर / रामानुज

Most Popular

To Top