धर्मशाला, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने मंगलवार को ज्वाली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। प्रो. चन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) तृतीय चरण के तहत ज्वाली क्षेत्र में 76 करोड़ रुपये की लागत से नौ सड़कों का उन्नयन कार्य किया जा रहा है। इनमें करडीयाल–फारियां, चेलियां–खब्बल, ज्वाली–सुनेड–ठंगर–फारियां, कैहरियां–तहलियां–कुठेड़, कथोली–वनतुंगली वाया ओल्ड बासा लिंक रोड, तहलियां–हरियां, दुराना–सिरमनी–सिहुनी, घाड़ जरोट–परगोड़ तथा देहर खड्ड पुल से बंडेरू तक की सड़कें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के उन्नयन से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित कर रही है। ज्वाली सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए गए हैं तथा 6.42 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तरों के अतिरिक्त ब्लॉक का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
शिक्षा के क्षेत्र में ठंगर में 5 करोड़ रुपये की लागत से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल और 7.83 करोड़ रुपये से आईटीआई की अतिरिक्त बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए।
उन्होंने बताया कि ज्वाली शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अमृत-2 योजना के तहत 15.50 करोड़ रुपये की लागत से ट्यूबवेल, स्टोरेज टैंक और डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन बिछाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। वहीं नगरोटा सूरियां में 34 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज प्रणाली का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया