
अररिया 26 अक्टूबर(Udaipur Kiran) ।
एसएसबी 52वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी मजरख की ओर से रविवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत एसएसबी के अधिकारियों और जवानों ने दौड़ लगाई।
एसएसबी के जवानों और अधिकारियों ने दौड़ की शुरुआत बाह्य सीमा चौकी कार्यालय से की और भारत नेपाल खुली सीमा के साथ गांव में दौड़ लगाते हुए समापन बीओपी कैंप आकर की।कार्यक्रम में बाह्य सीमा चौकी मजरख, पीरगंज और मेघा के कार्मिकों ने भाग लिया।मौके पर एसएसबी जवानों ने अपने को फिट रखने लिए युवाओं से प्रतिदिन दौड़ लगाने की नसीहत दी और कहा कि जब युवा शारीरिक रूप से फिट रहेंगे तो स्वतः देश फिट रहेगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर