RAJASTHAN

खेल मंत्री राठौड़ ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आधिकारिक लोगो, मैस्काट, एंथम, टॉर्च और जर्सी को किया लाँच

खेल मंत्री राठौड़ ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आधिकारिक लोगो, मैस्काट, एंथम, टॉर्च और जर्सी को किया लाँच
खेल मंत्री राठौड़ ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आधिकारिक लोगो, मैस्काट, एंथम, टॉर्च और जर्सी को किया लाँच

जयपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । खेल मंत्री, राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार शाम को ऐतिहासिक आमेर फोर्ट के जलेब चौक पर खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) के लोगो, मैस्काट, एंथम, टॉर्च और जर्सी का अनावरण किया।

इस अवसर पर खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह शाम लॉन्च की नहीं लॉन्च पैड की है। भारत के नौजवानों के लिए यह वर्ष 2025 कई सौगात लेकर आया है। वंदे मातरम की 150वीं जयंती, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने और इसी वर्ष भारत की बेटियों ने वर्ल्ड कप वूमंस वर्ल्ड कप 2025 जीतकर दुनिया में भारत का परचम लहराया है। यही विजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है जिन्होंने खेलो इंडिया के जरिए नौजवानों को जोड़ा और उसके बाद खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शुरू किया। पिछले दशक से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया और उन्हें स्वस्थ बनाने के लिए फिट इंडिया कार्यक्रम का प्रारंभ किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को मेजबानी मिली और इसका भव्य लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजस्थान में संपूर्ण भारत से विभिन्न राज्यों के लगभग 4000 से अधिक खिलाड़ी एवं अन्य स्टाफ सहित कुल 8000 लोग भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य में इन गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ी भारत के पदक विजेता खिलाड़ी होंगे। इन खेलों में अनुशासन हिम्मत और मेहनत से ही खिलाड़ी पहुंचे हैं। यह अनुशासन खेल में ही नहीं हर क्षेत्र में रखा जाए तो उपयोगी साबित होगा। आज 12 नवंबर 2025 को लोगो, टॉर्च, मैस्कॉट, जर्सी और एंथम का अनावरण किया गया। राजस्थान में खिलाड़ियों के लिए पलक पावणे बिछाए जा रहे हैं और उनको इस शानदार आयोजन के लिए हम तैयार कर रहे हैं। देश भर से आने वाले खिलाड़ियों के राज्य में स्वागत के लिए मैस्कॉट खम्मा घणी पूरी तरह तैयार हैं।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की मेजबानी राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है। यह आयोजन न केवल हमारी धरोहर का उत्सव होगा बल्कि युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा। सात शहरों में फैले इन आयोजनों के माध्यम से हम पूरे देश से आए खिलाड़ियों का स्वागत एक भव्य खेल महोत्सव में करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज लॉन्च की गई पहचान राजस्थान के हृदय को दर्शाती है — साहस, रंग और संस्कृति की भूमि। इन खेलों के माध्यम से हमारे युवा अपनी प्रतिभा और शक्ति को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करेंगे। सभी शहर पूरे उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हैं ताकि KIUG राजस्थान 2025 आयोजन और आतिथ्य के मामले में एक नई मिसाल बने।

खेलों के शुभंकर “खम्मा” और “घणी”

ये शुभंकर राज्य के राजकीय पशु ऊँट और पारंपरिक अभिवादन “खम्मा घणी” से प्रेरित हैं। ये राजस्थान की गर्मजोशी, दृढ़ता और आतिथ्य भावना के प्रतीक हैं, जो पूरे देश से आने वाले खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं।

ये सभी तत्व परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम हैं, जो केआईयूजी राजस्थान 2025 की युवा ऊर्जा और प्रगतिशील सोच को दर्शाते हैं। इसके विज़ुअल डिजाइन में राजस्थान की प्रसिद्ध स्थापत्य शैली को गतिशील खेल आकृतियों के साथ जोड़ा गया है, और जयपुर की पहचान “गुलाबी रंग” के जीवंत शेड्स से इसे सजाया गया है।

इस अवसर पर शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार और अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद डा. नीरज के. पवन, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया मयंक श्रीवास्तव,, संयुक्त शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग नीतू बारूपाल, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी की एडिशनल सेक्रेटरी ममता अग्रवाल, अर्जुन अवार्डी रजत चौहान आदि उपस्थित थे।

गौरतलब है कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 का आयोजन 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा। खेलों के आयोजन स्थल होंगे — जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर। यह पहली बार है जब राजस्थान इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जो युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की प्रमुख पहल है और देश के उत्कृष्ट विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करती है।

करीब 200 विश्वविद्यालयों के 7,000 से अधिक खिलाड़ी 24 खेल विधाओं में भाग लेंगे, जिनमें 23 पदक खेल और एक प्रदर्शन इवेंट शामिल है। इस वर्ष कैनोइंग, कायाकिंग, साइकिलिंग और बीच वॉलीबॉल को पहली बार शामिल किया गया है, जो भारतीय विश्वविद्यालय खेलों की विविधता और बढ़ते दायरे को दर्शाता है।

—————

(Udaipur Kiran)