
—आठ माह के नाती को डॉक्टर को दिखा कर लौट रहा था किसान
वाराणसी, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां–कपसेठी मार्ग पर जोगियापुर गांव के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने मोपेड में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार किसान संतलाल यादव (55) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी राधा देवी और आठ माह का नाती वैभव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी भेजा, जहां डॉक्टरों ने संतलाल को मृत घोषित कर दिया।
—डॉक्टर को दिखाकर लौट रहे थे घर
स्थानीय लोगों के अनुसार संतलाल यादव अपनी पत्नी और बीमार नाती वैभव को लेकर सुबह कछवांरोड हॉस्पिटल गए थे। लौटते समय गांव के पास ही कपसेठी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। तेज आवाज और चीखपुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो घायलों की स्थिति देख पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय व कछवांरोड चौकी प्रभारी ने सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने संतलाल को मृत घोषित कर दिया। हादसे से नाराज ग्रामीण और मृतक के परिजन शव को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और शव को वहां रख सड़क जाम करने की कोशिश की। सूचना पाकर वहां पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम राजातालाब और स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और स्थिति को शांत कराया। प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कार जब्त, चालक की तलाश जारी
मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय के अनुसार दुर्घटना में शामिल कार को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। हादसे में मृत किसान संतलाल यादव खेती-किसानी करते थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिवार शोक में डूबा है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी