
जयपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा से जयपुर मिलने आए दोस्त को बस तक छोड़ने जा रहे बुलेट सवार तीन दोस्तों की मोटरसाईकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक जा घुसी। इस हादसे में दो दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर दुर्घटना थाना वेस्ट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। वहीं घायल का उपचार जारी है। पुलिस ने सड़क किनारे खडे़ ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है। एएसआई अमर सिंह ने बताया कि करधनी थाना इलाके में कालवाड़ पुलिया एक्सप्रेस हाईवे पर तेज रफ्तार बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ कर घुस गई। इस हादसे में सूरत गंगानगर निवासी मोक्ष विश्नोई (21) और करणसर बीकानेर निवासी विजयपाल चौधरी (23) की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में शेखर विश्नोई (21) सिरसा हरियाणा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कांवटिया अस्पताल भिजवाया। जहां पर शेखर विश्नोई का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि हाल सिरसी रोड बिंदायका निवासी मोक्ष विश्नोई निम्स यूनिवसिर्टी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। उसका साथ विजयपाल व शेखर भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। दो दिन पहले शेखर हरियाणा से जयपुर आया था। मोक्ष और विजयपाल शुक्रवार को प्रात 6 बजे अपनी बुलेट मोटरसाईकिल से शेखर को बस स्टेण्ड़ छोडने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार मोटरसाईकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी और हादसे में मोक्ष और विजयपाल चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक मोक्ष के चचेरे भाई संजय की शिकायत पर ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran)