
देहरादून, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
बुधवार को तीसरे और अंतिम दिन के सत्र की कार्यवाही बुधवार शाम 6 बजकर 48 तक चली। सोमवार से शुरू हुआ यह सत्र तीन दिनों में सदन कुल 20 घंटे 23 मिनट तक चला। सत्र के पहले दिन 3 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संबोधित किया। इससे पहले 2015 में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी ने राज्य विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया था। प्रदेश सरकार राज्य स्थापना के 25 साल में हुए विकास कार्यों के साथ ही अगले 25 वर्षों के विकास का रोडमैप को सदन में चर्चा की गई।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार