Uttar Pradesh

बैंकों और वित्तीय संस्थानों की विशेष चेकिंग, संदिग्धों को दी गई चेतावनी

चेकिंग करते पुलिस कर्मी

बांदा, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने तथा बैंकों/वित्तीय संस्थानों और उनके आसपास होने वाली आपराधिक घटनाओं जैसे लूट, छिनैती, चोरी और टप्पेबाजी को रोकने के लिए आज 17 नवंबर 2025 को विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने विभिन्न एटीएम, बैंक शाखाओं और वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष ध्यान देते हुए सीसीटीवी कैमरे, आपातकालीन अलार्म, अग्निशामक यंत्र सहित सभी आवश्यक उपकरणों की कार्यप्रणाली की जांच की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस ने बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे 24×7 चालू रहें, बैंक कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाए और बैंक परिसर व आसपास की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। साथ ही, बैंक आने-जाने वाले आम नागरिकों को भी जागरूक करते हुए कहा गया कि वे लेनदेन के समय सतर्क रहें, अजनबियों से दूरी बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत डायल 112, नजदीकी थाना या बैंक सुरक्षा कर्मचारियों को दें।

एएसपी ने बताया कि बैंक सुरक्षा गार्डों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए कि ग्राहक अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

इस दौरान एटीएम व बैंक परिसरों के आसपास संदिग्ध रूप से खड़े व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की गई तथा उन्हें कड़ी चेतावनी देकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, जिससे जनपद में सुरक्षित और अपराधमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह