Chhattisgarh

धमतरी:नक्सलवाद से दूर रहकर क्षेत्र के विकास में दें योगदान- एसपी परिहार

ग्राम बुडरा का भ्रमण करते हुए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा।
ग्राम बुडरा में खेलते हुए खिलाड़ी।

-कलेक्टर और एसपी पहुंचे नक्सल प्रभावित गांव बुडरा

धमतरी, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) ।नगरी विकासखंड के नक्सल प्रभावित गांव बुडरा में तीन नवंबर को पुलिस प्रशासन द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार और वनमंडलाधिकारी कृष्ण जाधव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पहली बार कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर बुडरा गांव के ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से अतिथियों का स्वागत किया और बाजे-गाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए। अधिकारियों ने बालक एवं बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि “आपका गांव बहुत सुंदर है और आपका यह आयोजन सराहनीय है।” उन्होंने युवाओं की खेल प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि नक्सलवाद जैसी बुराइयों से दूर रहकर क्षेत्र के विकास में योगदान दें। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि “जो टीम आज विजेता नहीं बनी, वे निराश न हों, नियमित अभ्यास करें, सफलता अवश्य मिलेगी।”कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने ग्रामीणों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि “खेल से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। आप सभी की फिटनेस प्रशंसनीय है।” उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में जिले में सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी, जिसके लिए नगरी में सैनिक प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण केंद्र का लाभ लें, जहां फिजिकल और लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।

कलेक्टर मिश्रा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांव की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा और प्रशासन हर संभव मदद प्रदान करेगा। कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को शील्ड और नगद पुरस्कार प्रदान किए गए, साथ ही अन्य प्रतिभाशाली युवाओं को क्रिकेट किट वितरित की गई। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में कारीपानी टीम ने बुडरा को हराकर विजय हासिल की, जबकि पुरुष वर्ग के फाइनल में मारियामारी टीम ने बरौली को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, जनपद सदस्य सोन राज वट्टी, सरपंच बोरई माखन सलाम, उपसरपंच छबिलाल यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा