


इटावा,24नवंबर(Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के इटावा में सैफई तहसील परिसर में भाजपा के मंडल अध्यक्ष के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित मण्डल अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्नीत यादव ने बताया कि उसका एक जमीन का विवाद चल रहा है जिसको लेकर साेमवार काे तहसीलदार ने उसे तहसील बुलाया था। वह जब सैफई तहसील में गया तो वहां पर विपक्षी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव समेत अरविंद यादव, किशन यादव के साथ पहले से मौजूद थे और शिवपाल सिंह यादव ने उसे पकड़कर मारना पीटना शुरू कर दिया और कहा कि सैफई में तू बीजेपी लेकर घूम रहा है आज तेरी बीजेपी खत्म कर दूंगा। यह कहते हुए उन्होंने मारना शुरू कर दिया और फिर अपने गनर और पीआरओ से पिटवाया। इसके बाद शिवपाल यादव ने अपने पैर छुआकर छोड़ा, किसी तरह वह उनके चंगुल से निकलकर अपने जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय में कार्यवाही की मांग को लेकर आया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण उर्फ अन्नू गुप्ता ने बताया उनके मण्डल अध्यक्ष अश्नीत यादव के साथ सपा के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने तहसील परिसर में मारपीट की है। कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की है। जिलाधिकारी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्वत ने देर शाम बताया कि शिकायत की तहरीर मिली है और पुलिस सभी तथ्याें की जांच कर दाेषियाें के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह