
झुंझुनू, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थानान्तर्गत मंडावरा गांव की लीलवां की ढाणी में सोमवार को खेत में काम करते समय बिजली का करंट लगने से एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे में बच्चे का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना फव्वारे का पाइप बदलते समय 11 केवीए बिजली लाइन से छू जाने के कारण हुई।
थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि लीलवां की ढाणी निवासी छगनलाल ने इस संबंध में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार उसका भतीजा केदारमल गुर्जर अपने बेटे मोहित के साथ खेत में कृषि कार्य कर रहा था। खेत में फव्वारे की लाइन बदलते समय फव्वारे का पाइप खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवीए बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। बिजली का करंट लगने से केदारमल और मोहित दोनों घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को उदयपुरवाटी सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में डॉक्टरों ने मोहित (14) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल केदारमल को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि खेत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार ढीले थे। इस बारे में विद्युत निगम के कर्मचारियों को कई बार सूचित किया गया था लेकिन उन्होंने इसे ठीक नहीं किया जिसके कारण यह हादसा हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश