Haryana

बल्लभगढ़ में ग्राम न्यायालय के लिए छह पदों को मंजूरी

चंडीगढ़, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में ग्राम न्यायालय को चालू करने के लिए छह पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि हरियाणा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में न्यायिक बुनियादी ढांचे और पहुंच को बढ़ाने के उद्देश्य से 4 मार्च, 2024 को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में ग्राम न्यायालय को अधिसूचित किया था। हरियाणा सिविल सेवा नियम, 2016 के अनुसार स्वीकृत पदों में स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, रीडर ग्रेड-2, अहलमद, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, चपरासी और एक अतिरिक्त चपरासी शामिल हैं, जिनका कुल मासिक वित्तीय भार तीन लाख 95 हजार 128 रुपये और वार्षिक लागत 47 लाख 41 हजार 536 रुपये है। सरकार की यह पहल न्यायिक प्रणाली को मजबूत करने और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में समय पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।

(Udaipur Kiran) शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top