RAJASTHAN

स्कूटी पर बैठकर पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने झालरापाटन की  तंग गलियों का दौरा किया

वसुंधरा राजे

झालावाड़, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । झालरापाटन शहर की तंग गलियों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने एक कार्यकर्ता की स्कूटी पर बैठ कर दौरा किया। वे शहर में कई स्थानों पर गई। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के हाल जाने। उनकी समस्याओं से वाक़िफ़ हुई और साथ चल रहे प्रशासन को निस्तारण के निर्देश दिए। उनके साथ पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह भी थे। खास बात यह रही कि प्रशासन के अधिकारी भी अपनी सरकारी गाड़ियों को छोड़ बाइक पर ही साथ चले।

इससे पूर्व वे झालावाड़ में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई, जहां उन्होंने बरगद और पीपल का पेड़ लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मुहिम ‘एक पेड़ माँ के नाम’ से जुड़ने के साथ-साथ उनसे प्रेरणा लेते हुए घर में जितने सदस्य हैं उन सबके नाम से पेड़ लगाने का प्रयास करें।

(Udaipur Kiran) / इंदु / संदीप

Most Popular

To Top