Haryana

सिरसा: सिरसा की यशिका को मिली लंदन की फैलोशिप

यशिका मेहता।

सिरसा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरसा की बेटी रेडियोलॉजिस्ट यशिका मेहता ने लंदन से फैलोशिप ऑफ द रॉयल कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजिस्ट्स (एफआरसीआर) की डिग्री प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। यह डिग्री रॉयल कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजिस्ट्स (यूके) की ओर से दी गई है। अब वह लंदन में प्रैक्टिस कर सकती हैं लेकिन यशिका का कहना है कि वह अपने देश में रहकर यहां के लोगों की सेवा करना चाहती हैं।

सिरसा निवासी हरीश मेहता की बेटी एमबीबीएस, एमडी यशिका मेहता ने सोमवार को बताया कि इस डिग्री के लिए उन्होंने दो साल में तीन बार ऑनलाइन परीक्षा दी है जिसके बाद उन्हें यह सफलता मिली है। उन्होंने दावा किया है कि सिरसा में पहली बार किसी को एफआरसीआर की डिग्री मिली है जो उनके लिए सौभाग्य की बात है। यशिका मेहता वर्तमान में दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। उन्होंने एमबीबीएस अंबाला के मुलाना कॉलेज से की और एमडी केरला से की है। यशिका के पिता हरीश मेहता प्रगतिशील किसान हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top