सिरसा,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पहली राज्य स्तरीय हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन बरनाला रोड स्थित शहीदभगत सिंह स्टेडियम सिरसा में किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों सिरसा, सोनीपत, भिवानी, पलवल, गुरुग्राम, फतेहाबाद,हिसार, रोहतक, कुरुक्षेत्र, करनाल और महेंद्रगढ़ के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए इसे सफल बनाया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य प्रधान अनिता सैनी व उपप्रधान जसबीर सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में खिलाड़ियों की हौंसला-अफजाई की और खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में मुकाबले आयोजित किए गए। खिलाडियों ने अपनी तकनीक और रणनीति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी मुकाबले खेल भावना और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुए। इस प्रतियोगिता में सिरसा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ पहले, सोनीपत ने दूसरे व भिवानी ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र भाजपा नेता अमन चोपड़ा व जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा कर्ण दुग्गल ने प्रदान किए। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। भाजपा नेता ने खासकर सिरसा की टीम के प्रथम रहने पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। संघ के सह सचिव संतोष कुमार ने बताया कि इस खेल ने हरियाणा में खेल के प्रति उत्साह और जागरूकता को बढ़ावा देने का कार्य किया है। हम भविष्य में भी इस प्रकार का आयोजनों की कामना करते हैं, ताकि हमारे युवा खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मंच मिलता रहे।
ुस्थान समाचार
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA