
जोधपुर, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जोधपुर सहित पूरे राजस्थान में मंगलवार से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवा रहे है। यह प्रक्रिया चार दिसंबर तक चलेगी, जो मतदाता सूची को सटीक बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर अभियान को सरल बनाने के लिए गणना प्रपत्र को एक पृष्ठ का रखा है। इसमें मतदाता का नाम, ईपिक नंबर, पता, भाग और क्रमांक संख्या पहले से ही प्रिंटेड होंगे। साथ ही मतदाता की फोटो भी छपी होगी। बीएलओ घर-घर जाकर दो प्रतियां उपलब्ध कराएंगे, जिनमें से एक रसीद के रूप में मतदाता के पास रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाना है। मतदाता सूची के इस पुनरीक्षण में 2002 की मतदाता सूचियों के आधार पर निर्वाचक मैपिंग की जा रही है। इसके तहत राज्य में अब तक लगभग 70 प्रतिशत से अधिक व जोधपुर जिले में अब तक 46.61 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण हो चुकी हैं। जोधपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 23,01,352 है।
प्रदेश में सात फरवरी तक एसआईआर की प्रक्रिया चलेगी। तीन नवबंर तक प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्र के मुद्रण का कार्य होगा। चार दिसंबर तक घर-घर गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रहण का कार्य होगा। नौ दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। नौ दिसंबर से आठ जनवरी तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएगी। नौ दिसंबर से 31 जनवरी तक नोटिस फेज रहेगा जिसमें सुनवाई एवं सत्यापन किया जाएगा। सात फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश