HimachalPradesh

सिद्धार्थन ने ढल्ली में सुना प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम

शिमला, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने रविवार को कुसुम्पटी शहरी मंडल के बूथ संख्या 16, ढल्ली ग्रामीण में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सीधा प्रसारण सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी विचार प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र सेवा के संकल्प में और अधिक दृढ़ता प्रदान करते हैं।

सिद्धार्थन ने कार्यक्रम के संदेश पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने वृक्षों और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, “पेड़-पौधों की यही खासियत होती है कि वे हर जीव मात्र की भलाई के लिए काम आते हैं। हमारे ग्रंथों में कहा गया है ‘धन्या महीरूहा येभ्यो, निराशां यान्ति नार्थिनः’, अर्थात् वे वृक्ष धन्य हैं जो किसी को भी निराश नहीं करते।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक कदम है, जिसे समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाना चाहिए। सिद्धार्थन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाएँ और वृक्षारोपण को जनआंदोलन का रूप दें।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top