
औरैया, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले वैभव गुप्ता का औरैया में श्री पोरवाल सभा द्वारा श्री पोरवाल धर्मशाला में अभिनंदन किया गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच लाेगाें ने वैभव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
वैभव के पिता अनुपम गुप्ता गौशाला रोड, औरैया पर बच्चों के ड्रेस की दुकान संचालित करते हैं, जबकि माता श्रीमती सीमा पोरवाल गृहणी हैं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, श्री पोरवाल सभा के संरक्षक के.के. गुप्ता, मंत्री आनंद आर्य, उपाध्यक्ष आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता डाबर, समाजसेवी रमन पोरवाल, विष्णु गहोई, देवमुनि पोरवाल, ऋषभ पोरवाल, राजीव पोरवाल (रानू) समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) कुमार