Madhya Pradesh

श्योपुरः जिले के साढे सात हजार आदिवासी परिवारों को आज मिलेगा अपना नया घर

पीएम जनमन आवास

– जनजातीय गौरव दिवस पर होगा गृह प्रवेश

श्योपुर, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आज शनिवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर साढे सात हजार आदिवासी परिवारों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में पीएम जनमन योजना के तहत लाभान्वित इन आदिवासी परिवारों को अपना नया घर मिलेगा। इस संबंध में ग्राम पंचायतों में गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजन के साथ हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराने के निर्देश दिये गये हैं।

जिला पंचायत सीईओ सौम्या आनंद ने बताया कि पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत पूर्ण हुए आवासों के हितग्राहियों को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर गृह प्रवेश कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत श्योपुर जिले में साढे सात हजार आदिवासी परिवार है, जिन्हें नवीन आवास में गृह प्रवेश कराया जाएगा। उन्होने बताया कि जनपद पंचायत श्योपुर अंतर्गत 1800, कराहल अंतर्गत 3300 एवं विजयपुर अंतर्गत 2400 आदिवासी हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर