
धौलपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री बाबूलाल जैन संस्थान के रजत जयंती वर्ष में 30 वाँ मेडिकल कैंप रविवार को राजाखेड़ा की जैन धर्मशाला में आयोजित किया गया। शिविर में निशुल्क नेत्र एवं दंत आपरेशन, जांच तथा अन्य बीमारियों के संबंध में परामर्श सहित चश्मे एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में जांच के बाद में रोगियों के नेत्र आपरेशन ग्वालियर के रतनज्योति हास्पीटल में किए जांएगे।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने कहा कि रोगियों की सेवा करना मानव जीवन में सबसे बडा पुण्य कार्य है। ऐसे आयोजनों से देश के प्रसिद्व चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवा सुदूर ग्रामीण इलाके एवं कसबों के रोगियों को निशुल्क प्राप्त होती हैं। उन्होंंने शिविर के आयोजक तथा मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी पवन जैन द्वारा शिविर के आयोजन किए जाने को समाज के लिए एक प्रेरणा बताया।
आयोजक मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी पवन जैन ने कहा कि राजाखेडा उनकी जन्म भूमि है। मध्यप्रदेश में भी पुलिस की 36 वर्ष की सेवा के दौरान भी उन्होंने हमेशा राजाखेडा को याद रखा और मातृभूमि के प्रति इसी लगाव के चलते संस्थान की ओर से बीते 25 सालों में राजाखेडा में 30 चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा। जैन ने बताया कि शिविर में 1187 रोगियों की जांच की गई। इनमें 57 मरीजों को नेत्र आपरेशन के लिए चयनित किया गया। वहीं, 560 मरीजों के नेत्र जांच कर उन्हें चश्मे नि:शुल्क प्रदान किए गए।
आयोजन की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डा. आरएस गर्ग ने कहा कि श्री बाबूलाल जैन संस्थान का अंधता निवारण के क्षेत्र में यह प्रयास धौलपुर तथा जिले के आसपास के मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के रोगियों के लिए भी खासा उपयोगी साबित हुआ है। डा. गर्ग ने उपस्थित जन समुदाय से नेत्रदान करने का आव्हान भी किया। आयोजन में संस्थान के ट्रस्टी तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र जैन, राजाखेडा की एसडीएम सुशीला मीणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रौनक एवं जिला संघ चालक रामअख्तियार सिंह सहित अन्य जन प्रतिनिधि तथा पदाधिकारी मौजूद रहे। बताते चलें कि श्री बाबूलाल जैन सेवा संस्थान मानव सेवा के लिए संकल्पित भाव से पिछले 25 वर्षों से 29 विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविरों का सफल आयोजन कर मरीज़ों के नेत्रों के ऑपरेशन करके अंधत्व निवारण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। वहीं, पोलियो शल्य चिकित्सा के ऑपरेशन किये जाकर विकलांगों को सबलांग बनाया गया है। प्रतिवर्ष होने वाले इन मेडिकल कैंपों में देश के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक ,हृदय रोग विशेषज्ञ ,अस्थि रोग विशेषज्ञ ,महिला एवं शिशु रोग विशेषज्ञ तथा शीर्षस्थ दंत चिकित्सक सम्मिलित रहते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप