Madhya Pradesh

सिवनीः ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक ने छात्रों से की जागरूकता चर्चा

Seoni: Under Operation Muskaan, the Superintendent of Police held an awareness discussion with the students.

सिवनी, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में चल रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बादलपार पहुंचकर छात्र-छात्राओं को नाबालिग बालिकाओं पर हो रहे अपराधों, उनसे बचाव के उपायों तथा साइबर अपराधों के प्रति विस्तृत रूप से जागरूक किया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का मुख्य उद्देश्य लापता बच्चों का पता लगाना और उन्हें सुरक्षित रूप से परिवार से मिलाना, बच्चों को शोषणकारी व खतरनाक परिस्थितियों से बचाना, बाल संरक्षण गतिविधियों को अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के साथ जोड़ना है।

पुलिस अधीक्षक मेहता ने मोबाइल फोन के दुरुपयोग से होने वाले अपराधों पर विस्तार से जानकारी दी और छात्रों को उनके करियर निर्माण से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने बताया कि अब तक अभियान के दौरान सिवनी जिले से 21 नाबालिग बालक-बालिकाओं को सुरक्षित दस्तयाब किया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी बरघाट ललित गठरे, थाना प्रभारी कुरई के.एस. टेकाम, महिला थाना प्रभारी संदीपिका ठाकुर और चौकी प्रभारी आर.एस. राजपूत उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया