
सिवनी, 11 नवम्बर(Udaipur Kiran) । संभागायुक्त धनंजय सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने मंगलवार देर शाम जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान पहुँचकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम बुधवार, 12 नवम्बर को आयोजित होगा। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों, बैठक व्यवस्था, मंच एवं सुरक्षा प्रबंधों का बारीकी से अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी राकेश सिंह, कलेक्टर शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया